December 24, 2024

भाजपा सरकार खेलों को दे रही है बढ़ावा : सुभाष आहूजा

Faridabad : 16वें स्व. रणजीत सिह शूटिंग वॉलीवॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सेक्टर-18 में किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर-निगम वार्ड 30 के पार्षद सुभाष आहूजा ने किया।

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता राज कुमार राज, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य यश बब्बर, अशोक गोयल, परविन्द्र मल्होत्रा (शंटी), जयभगवान शर्मा, रणवीर सिंह, रामस्वरूप, बसंत, जगदीश कुल्रिया, सुरेश मदान, धर्मपाल, कर्मबीर ढांडा, सतपाल खिचंड, हनुमान चहल, चन्द्र प्रकाश आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए सुभाष आहूजा ने कहा कि खेल व शिक्षा दोनो में आप अपने भविष्य को संवार सकते है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेना चाहिए ताकि शिक्षा व खेल एकजुट होकर एक मजबूत व्यक्ति का निर्माण करते है। उन्होंने कहा कि खेलों के लिए सरकार द्वारा कई तरह की जनहित की योजनाएं लागू की गयी है उसका खिलाड़ी लाभ भी उठाये।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक सतपाल सहित अन्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, नोएडा सहित फरीदाबाद की टीमों ने हिस्सा लिया है।