December 26, 2024

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न

Faridabad/ Alive News : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन सैक्टर-10 स्थित पुष्प वाटिका में हुआ। बैठक का शुभारंभ भारत माता, प.दीनदयाल उपाध्यक्ष एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण करके किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की।

बैठक को सम्बोधित करते हुए गोपाल शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को गुजरात व हिमाचल के चुनावों में पार्टी की जीत की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आने वाले आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला प्रभारी प्रदेश सचिव श्रीमती गार्गी कक्कड ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए गुजरात चुनावों के अपने अनुभव कार्यकर्ताओं से साझा किये। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनावों में जो जीत हुई वो पार्टी के शीर्ष कार्यकर्ताओं की मेहनत और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व में सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की जीत है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए उद्योग मंत्री व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने इस अवसर पर गिर्राजदत्त गौड, मूलचंद मित्तल, राधेश्याम शर्मा, राम गोपाल, प्रवीण चौधरी, शेर सिंह भाटिया, हरिराम गुप्ता, सुरेश पाठक, बाबा भरता, जयदयाल सचदेव, नरेश अग्रवाल, आशा राम शेखावत, केदारनाथ मौर्या, मुन्ना लाल गंगवार, भीम सिंह लाम्बा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शॉल पहनाकर सम्मानित किया जिन्होंने वर्षो से पार्टी को समझा और पार्टी के लिए कार्यरत रहे है।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक मूलचंद शर्मा, हरियाणा खेल संघ उपाध्यक्ष दीप भाटिया, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरा तौमर, महापौर श्रीमती सुमन बाला, जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी, सोहनपाल सिंह, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती अनिता शर्मा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा जितेन्द्र चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष मूलचंद मित्तल, राजकुमार बोहरा, मान सिंह, वजीर सिंह डागर, मीना पाण्डे, जिला सचिव भगवान सिंह, मदन पुजारा, संजीव भाटी, हरेन्द्र भडाना, श्रीमती आलोक दीप, कुसुम महाजन, रोजी पण्डित, अमित मिश्रा, अमित आहूजा, सहित अन्य जिला व प्रदेश के पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा व प्रकोष्ठो के अध्यक्ष व भाजपा के सभी पार्षद उपस्थित थे।