December 24, 2024

बीजेपी ने फरीदाबाद का विकास नहीं, विनाश कियाः भड़ाना

Faridabad/Alive News: शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 के सेक्टर-48 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मेन रोड पर सरकार और निगम अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

आप जिला अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद का विकास नहीं, विनाश किया है। विपक्ष का कोई भी नेता, कोई भी पार्टी जब इनके विकास कार्यों की पोल खोलता है, तो उसको ई डी व विजिलेंस का डर दिखाया जाता है। भाजपा के नेता स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर में आए 2200 करोड़ रुपए भी डकार गए हैं। मगर, आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी, जब तक इनको जनता के सामने नंगा नही करेंगे, हम चुप नहीं बैठेंगे।

आम आदमी पार्टी लगातार शहर में जन सुविधाओं के मुद्दों को उठा रही है। पूरे फरीदाबाद शहर में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएगी। विस्तार हो रहा है। इस दौरान भीम यादव, राकेश भड़ाना, प्रवेश मेहता, परमजीत कौर, तेजवंत सिंह बिट्टू, राजू दीन, वाई के शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, रमा तिवारी, जयपाल चंदीला, जोगिंदर चंदेला सहित अन्य मौजूद रहे।