January 16, 2025

बाइकर ने महिला से की मारपीट, गर्भ में पल रहे बच्चे की हुई मौत

Faridabad/Alive News: गली में तेज गति से बाइक चला रहे युवक को नसीहत देना एक महिला के लिए परेशानी का सबब बन गया। नाराज बाइक सवार अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के घर पहुंच गया और मारपीट करने लगा। आरोप है कि मारपीट के कारण महिला के पेट में पल रहे पांच माह के बच्चे की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ धौज थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फरीदाबाद स्थित धौज निवासी तस्लीमा ने पुलिस को बताया कि उसकी गली से गांव का एक युवक तेज गति से बाइक चलाकर ले जाता है। इससे गली में खेल रहे बच्चों के लिए दुर्घटना का खतरा बना रहता है। आरोप है कि युवक कई बार अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में शोर मचाते हुए भी निकलता है। तस्लीमा ने कई बार इस बात को लेकर युवक के परिजनों से शिकायत भी की थी।

बुधवार शाम को युवक तेज गति से बाइक ले जा रहा था। तस्लीमा ने उसे रोक लिया और धीरे बाइक चलाने की नसीहत देने लगी। इस बात से नाराज युवक अपने दोस्तों को साथ लेकर तस्लीमा के घर आ धमका और उसके साथ मारपीट करने लगा। घटना के दौरान पीड़िता घर में अकेली थी। आसपास के लोग घायल अवस्था में तस्लीमा को इलाज के लिए बीके अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने बताया कि उसके गर्भ में पल रहे करीब पांच महीने के बच्चे की मौत हो गई।

बच्चे की मौत का कारण जानने के लिए महिला रोग विशेषज्ञ को जांच के लिए लिखा गया है। महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। डॉक्टर की राय के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।