January 13, 2025

रिटार्यड सर्विस मैन से रुपयों से भरा बैग छीनकर बाइकसवार लुटेरे हुए फरार

Palwal/Alive News : कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिटार्यड एक्स सर्विस मैन स्कूटी सवार युवक एक लाख दस हजार रुपये की नकदी को लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी हरीचंद के अनुसार पलवल की राधेश्याम कालोनी निवासी हरनारायण ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह रिटायर्ड एक्स सर्विस मैन है।

पीड़ित ने गत 7 जुलाई को बैंक से एक लाख दस हजार रुपये निकाले और उन्हें बैग में रख कर कालोनी की गली से होता हुआ पैदल घर जा रहा था। उसी दौरान पीछे से नीले रंग की स्कूटी पर एक युवक आया और धक्का देकर हाथ से बैग को लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात लूटेरे के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।