January 23, 2025

बरसाती नाले का शिकार हुआ बाइक सवार युवक, पढ़िए खबर

Gurugram/Alive News: दिल्ली-एनसीआर में बीती रात हुई बारिश कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हुई। गुरुग्राम में देर रात एक युवक की बरसाती नाले में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय राघव के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक बाइक से घर जा रहा था। जलभराव के कारण अजय को बरसाती नाला दिखाई नहीं दिया और वो हादसे का शिकार हो गया।

बता दें कि बारिश के पानी को निकालने के लिए गुरुग्राम सोहना रोड पर ड्रेन बनाया गया था, लेकिन प्रशासन ने लापरवाही बरतते हुए इसे ऊपर से कवर नहीं किया।