January 23, 2025

दस फीट गहरे नाले में जा गिरा बाइक सवार, लोगों ने बचाई जान

Faridabad/Alive News: एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की जवाहर कॉलोनी के 60 फीट रोड पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। एक बाइक सवार टूटी पुलिया पार करते समय दस फीट गहरे नाले में बाईक समेत जा गिरा। समय रहते आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत से उसे बाहर निकाला लिया। घटना सुबह करीब नौ बजे की है। पीड़ित घर से बाइक लेकर अपने काम के लिए निकला था।

दो मिनट भी होती देरी तो चली जाती जान
जवाहर कॉलोनी 60 फीट रोड निवासी मुन्ना पेशे से कारपेंटर हैं। मंगलवार को वह अपनी बाइक से काम पर सुबह करीब नौ बजे निकले थे। अपने घर से चंद कदम दूरी पर वह जैसे ही कॉलोनी के अंतिम छोर पर पहुंचे ही थे कि टूटी पुलिया पार करते समय बाइक फिसल गयी और वह दस फीट गहरे नाले मे बाइक समेत जा गिरा। इसे देखकर आसपास के दुकानदार तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह मुन्ना कुमार को बाहर निकाला। इसके बाद पानी में डूबी बाइक निकाली। लोगों ने बताया कि यदि दो मिनट और देरी हो जाती तो बाइक सवार को बचना मुश्किल था।

बाइक सवार था कारपेंटर
पर्वतीय कॉलोनी 60 फुट निवासी मुन्ना पेशे से कारपेंटर हैं। मंगलवार को वह अपनी बाइक से काम पर सुबह करीब नौ बजे निकले थे। अपने घर से चंद कदम दूरी पर वह जैसे से कॉलोनी के अंतिम छोर पर पहुंचे कि टूटी पुलिया के कारण बाइक फिसल गयी और वह दस फिट गहरे नाले में बाइक समेत जा गिरे। इसे देखकर आसपास के दुकानदार तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह मुन्ना कुमार को बाहर निकाला। इसके बाद पानी में डूबी बाइक निकाली।

क्या कहना है प्रत्यक्षदर्शी लोगों का
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम ने नाले की सफाई के लिए पुलिया को करीब दो महीने पहले तोड़ दिया था लेकिन अभी तक उसे बनाया नहीं गया। ये हाल तब है जबकि खुले गड्‌ढों में गिरने से होने वाली मौत की घटनाओं के मामले विधानसभा में भी उठ चुका है। इसके बावजूद भी निगम अधिकारी समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं।

स्थानीयवासी एवं अधिवक्ता मनोज शर्मा ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों के लापरवाही और जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण जवाहर काॅलोनी व पर्वतीय कालोनी के निवासी कई सालों नरक झेलने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों 60 फीट रोड पर जलभराव की समस्या के निदान के लिए सड़क की लेवलिंग का कार्य स्थानीय विधायक द्वारा आरंभ कराया गया था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ। सड़क के दोनों ओर के नालों को पहले लेंटर से ढक दिया गया था।बाद में उस लेंटर को तुड़वा कर दोनों नालों पर स्लैब डलवाने का कार्य आरंभ करवा दिया गया था।आज स्थिति यह है कि नालों पर ना तो लेंटर रहा और ना ही स्लैब डाली गई।

क्या कहते हैं आंकड़े
9 अप्रैल- सेक्टर 56 के पास खुले सीवर के मेन होल में गिरने से हरीश उर्फ हन्नी की मौत।

29 सितंबर- पल्ला के शिव कॉलोनी निवासी बबलू की निगम ठेकेदार द्वारा कराई गई खुदाई के पानी भरे गड्‌ढे में गिरने से मौत।

9 अक्टूबर- सेक्टर 21सी में सड़क पर भरे पानी में गिरने से मेवला महराजपुर निवासी उपेंद्र तिवारी की मौत।

2 अक्टूबर- नंगला एंक्लेव पार्ट दो निवासी योगेश की बाइक गली नंबर सात में मेनहोल में घुसी, जबड़ा टूटा।