December 24, 2024

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार बोर्ड जारी करेगा रिजल्ट, पढ़िए खबर

Education/Alive News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 से 12 फरवरी 2024 तक किया गया था। इस एग्जाम में इस वर्ष 13.18 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। अब इन सभी स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है। नतीजे जारी होते ही स्टूडेंट्स रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके परिणाम चेक कर सकेंगे।

बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाले है। चूंकि रिपोर्ट्स एवं पिछले वर्षों के पैटर्न के मुताबिक रिजल्ट 20 मार्च से 24 मार्च 2024 के बीच कभी भी घोषित किये जा सकता है, ऐसे में अब रिजल्ट जारी होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं।

नतीजे जारी होने से पहले आपको बता दें कि रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। जैसे ही रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी वैसे ही नतीजे का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर एक्टिव हो जायेगा।