December 18, 2024

बड़ी राहत : कोरोना मामलों में आई भारी गिरावट, बीते 24 घंटे में हुई 29 मरीजों की मौत

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 8,813 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 6,104 कम हैं। वहीं इस दौरान 29 मरीजों की जान चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,27,098 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में कोरोना के 1227 मामले
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया था। बीते 24 घंटों में कोरोना के 1227 मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हो गई। राजधानी में अब कोरोना के कुल 7,519 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 14.57 फीसदी हो गई है। 2130 लोग ठीक भी हुए।