December 24, 2024

महेश बाबू की ‘गुंटूर करम’ को लेकर आई बड़ी जानकारी, फिल्म के लिए इतने करोड़ रुपये वसूल रहे है एक्टर

Entertainment/Alive News : साऊथ इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता महेश बाबू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गुंटूर करम को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता अपने अभिनय से जाने जाते है। महेश बाबू ने साऊथ इंडस्ट्री को एक से एक ब्लॉकबास्टर फिल्मे दी है। अभिनेता की पिछली रिलीज ‘सरकारू वारी पाटा’ की सफलता के बाद अभिनेता निर्देशक त्रिविक्रम के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म ‘गुंटूर करम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब इस बारे में ताजा अपडेट आया है, जो अभिनेता की फीस से जुड़ा हुआ है।

अभिनेता महेश अपनी हर एक फिल्म में करोड़ो की फ़ीस लेते है। महेश बाबू आगामी फिल्म ‘गुंटूर करम’ में 78 करोड़ रुपये की फीस लेने वाले हैं। महेश अपने करियर में नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। महेश बाबू को महंगे सितारों की लिस्ट में शामिल हो गए है। रिपोर्ट्स के अनुसार, महेश बाबू की इस फिल्म का बजट फिलहाल 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

गुंटूर करम’ में महेश बाबू के साथ मीनाक्षी चौधरी और श्रीलीला भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म में पहले पूजा हेगड़े को मुख्य अभिनेत्रियों में से एक के रूप में कास्ट किया जाना था। हालांकि, वह फिल्म से बाहर हो गईं और मीनाक्षी चौधरी को इस प्रोजेक्ट में ले लिया गया। बताया गया था कि स्क्रिप्ट और शूटिंग टाइमलाइन में लगातार बदलाव के कारण पूजा ने ‘गुंटूर करम’ को छोड़ दिया।

2015 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘श्रीमंथुडु’ में उनकी दमदार अदाकारी के बाद से अभिनेता की हर फिल्म हिट हो गई है। लगातार मिल रही यही सफलता का कारण है कि उन्हें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस मिल रही है। ‘गुंटूर करम’ 2024 में संक्रांति पर रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि फिल्म की शूटिंग में कई बार रुकावटें आई हैं, जिससे संभावित रूप से रिलीज की तारीख में देरी हो सकती है।