December 23, 2024

अभिनेता अभिषेक बच्चन का राजनीती की समाजवादी पार्टी का बड़ा खुलासा

Entertainment/Alive News :बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही है। कि अभिनेता को एक्टिंग छोड़ राजनीति का शौक चढ़ रहा है। अभिनेता अपने माता पिता की तरह एक्टिंग के बाद राजनीति में कदम रख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक की वह अपनी मां जया बच्चन की तरह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। अभिषेक बच्चन क्या सच में राजनीति में उतरने जा रहे हैं? अब इसका सच सामने आ चुका है।अभिषेक बच्चन की राजनीतिक करियर को लेकर अब साफ हो गया है कि आखिर सच क्या है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक बच्चन राजनीतिक एंट्री नहीं कर रहे हैं। ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं। ये सच नहीं है। ये तमाम बातें सिर्फ एक अफवाह मात्र है। दरअसल रविवार को खबरें सामने आईं कि अभिषेक बच्चन अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वह इलाहाबाद की सीट से लोकसभा चुनाव 2023 में इलेक्शन लड़ सकते हैं। लेकिन अब अभिषेक बच्चन से जुड़े सूत्रों ने इन खबरों को फेक बताया है।

इस से पहले वर्ष 2013 में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने राजनीति की कुछ बात कही थी तब उन्होंने कहा था, “मेरे माता-पिता पॉलिटिक्स में है लेकिन मैं पॉलिटिक्स में नहीं जाऊंगा। मैं पर्दे पर नेता की भूमिका में नजर आ सकता हूं। रियल लाइफ में नहीं। मैं कभी भी राजनीति नहीं करूंगा।”

बिग बी ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर कुछ समय के लिए राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने 1984 में लोकसभा इलेक्शन जीते थे लेकिन जुलाई 1987 में उन्होंने रिसाइन कर दिया था। वहीं जया बच्चन को पहली बार 2004-2006 में संसद सदस्य के रूप में चुना गया था। उसके बाद साल 2018 में राज्यसभा सदस्य बनीं थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन आखिरी बार यामी गौतम के साथ फिल्म दसवीं में नजर आए थे। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी।