September 30, 2024

भीम सेवा संघ ने आरडब्लूए दौलताबाद को किया सम्मानित

Faridabad/Alive News : ओल्ड फरीदाबाद के गांव दौलताबाद की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को भीम सेवा संघ हेल्पिंग हैंड चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार गौतम द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए दौलताबाद पश्चिमी विंग के संस्थापक हरकेश जोहर, प्रधान प्रभु दयाल और उप प्रधान मान सिंह को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। आरडब्ल्यूए प्रधान प्रभु दयाल ने बताया कि हमारे गांव दौलताबाद में बहुत सी मूलभूत समस्याएं जैसे पीने के पानी की समस्या, गलियों में लाइट की समस्याए टूटे-फूटे रोड की समस्याएं तथा सीवर की समस्या आदि से गांववासी जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे आरडब्ल्यूए संस्था के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं नगर निगम के अधिकारियों को अपने गांव की समस्याओं से अवगत कराएंगे तथा इन समस्याओं का समाधान भी करवाएंगे।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक हरकेश जौहर ने कहा कि वे गांव के गरीब और असहाय बच्चों को शिक्षा में पूरी मदद करेंगे तथा गांव वासियों को प्रदूषण जैसी समस्याओं से बचने के लिए पेड़ लगाने के लिए जागरूक भी करेंगे। इस मौके पर भीम सेवा संघ ने गांव के बुजुर्ग राम सिंह, राजपाल, अमरपाल, सोहन सिंह, राधेश्याम, रमेश लाला तथा युवाओं में संजय कुमार, लखन पाल, जीत कुमार, देवीदास, रिसपाल, मोहन, सत्य प्रकाश, शेरसिंह, मुनेश, नरेश, लोकेश, मनोज, रवि प्रकाश, बिट्टू, ईश्वर, मनीष आदि को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा भीम सेवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव अमित कुमार, अमरपाल गहलोत, सुनील कुमार, शारदा रानी, अर्चना, मधु, अमरजीत, सरवन कुमार, जानकी प्रसाद, महेश प्रधान, पूर्ण फौजी आदि का भी ग्राम वासियों ने धन्यवाद किया।