December 23, 2024

दो करोड़ की लागत से तैयार होगी भतौला-खेड़ी सड़क

Faridabad/Alive News: शनिवार को गांव भतौला से खेड़ी गांव तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ। इस सड़क को लगभग दो करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। लंबे समय से लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, सड़क बनने से शहर की एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी

इस अवसर पर पहुंचे विधायक राजेश नागर ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा एक महीने में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सडक़, पानी और सीवर लाइनों के काम हो रहे हैं। लोगों को जल्द समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

इस अवसर पर सुरेंद्र बिधूड़ी, नेत्रपाल चंदीला, अजब चंदीला, फिरे चंदीला, बेगराज चंदीला, जेपी चंदीला, चतर चंदीला, चरणी ठेकेदार, अजयवीर सरपंच, जगविन्द्र चंदीला, सुभाष चंदीला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।