January 24, 2025

भारतीय विद्या कुंज स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा शानदार

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल का हरियाणा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा का परिणाम शानदार रहा। स्कूल की तीन छात्राओं ने अलग-अलग विषय में शानदार अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। इन छात्राओं में पायल भाटी ने कॉमर्स विषय में 500 में से 444 अंक प्राप्त कर स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। वहीं काजल ने आर्ट विषय में 405 अंक तथा पूजा कुमारी ने 402 अंक प्राप्त कर लडक़ों को पछाड़ दिया है।

भारतीय विद्या कुंज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की प्रिंसीपल कुसुम शर्मा ने इस खुशी के अवसर पर अपने कर्मठ स्टॉफ की भूरी-भूरी प्रंशसा करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही बच्चों का प्रदर्शन परिक्षाओं श्रेष्ठ रहा है।

इसके अलावा भी सभी बच्चों को मेहनत करनी चाहिए ताकि वह भी अच्छे अंक लेकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को आगे बढऩे की प्ररेणा देते हुए कहा कि उन्हें कठिन मेहनत करके इससे भी अच्छे परिणाम लाने की कोशिश करनी होगी।