January 16, 2025

भारतीय विद्या कुंज का परीक्षा परिणाम रहा उत्तम

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज स्कूल का दशवीं और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। स्कूल के होनहार छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर शहर में स्कूल के गौरव को बढ़ाया। स्कूल की चेयमैन डॉ. कुसुम ने बताया कि छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लेकर स्कूल के मान सम्मान को बढ़ाया है।

उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं के छात्र स्वर्ण कुमार ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान, अभिनव झा ने 89 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और विकल्प सिंह ने 88 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान, सुरज कुमार ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान और प्रियंका भण्डारी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान हासिल किया।

वहीं दूसरी तरफ कक्षा बारहवीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम भी सराहनीय रहा। जिसमें कला संकाय की छात्रा पूजा कुमारी ने अच्छे अंक प्राप्त कर पहला स्थान, अंकिता मिश्रा ने दूसरा, दीक्षा ने तीसरा, पुर्णिमा ने चौथा, सिंधू ने पांचवा, अमित ने छठा और रोशन ने सातवां स्थान प्राप्त किया।

वहीं दूसरी तरफ कॉमर्स संकाय की छात्रा रेखा ने पहला, प्रियंका ने दूसरा, राधा ने तीसरा, सिमरन ने चौथा, अनिल ने पांचवा, तलाह ने छठा स्थान प्राप्त करके स्कूल के गौरव को बढ़ाया।

इस मौके पर कुसुम शर्मा ने छात्राओं का मुंह मीठा कराते हुए उन्हे जीत की बधाई दी और भविष्य में भी निरंतर अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने स्कूल के अध्यापकों का भी धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोगों की मेहनत के बिना यह कामयाबी संभव नहीं थी।