November 5, 2024

भारतीय विद्या कुंज स्कूल में बसंत पंचमी और ग्रैंड पैरेंट-डे का आयोजन

Poonam Chauhan/Alive News
फरीदाबाद : पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज सी.सै.स्कूल में बसंत पंचमी और ग्रैंड पैरेंट-डे का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री व बडख़ल विधानसभा की विधायका सीमा त्रिखा ने शिरकत की। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में ऑल्ड ऐज हॉम के संचालक अरूण मेहरा मौजूद थे। स्कूल की प्रिंसीपल डॉ.कुसुम शर्मा ने मुख्यातिथि का बुके व शॉल भेंटकर स्वागत किया।

BVK-4

सरस्वती की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्जवलित करने के साथ ही उनके चरणो में पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ऑल्ड ऐज हॉम से आए हुए 15 बुजुर्गो ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। इस मौके पर उन्होंने अपने जीवन के अनुभव को छात्रों के साथ सांझा किया और छात्रों से बातचीत की। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्कूल के नन्हे छात्रों ने ‘बम-बम भोले’ और ‘देखो-देखो क्या ये पेड़ है’ के साथ ही ‘पापा ओ मेरे पापा’ गाने पर अपनी परफॉरमेंस देकर सभी का दिल जीत लिया।

BVK-1

इस मौके पर बच्चों ने दादा-दादी, नाना-नानी से खास लगाव महसूस किया और उनके महत्व को भी समझा। कार्यक्रम शुरू होने के बाद बच्चों ने खुद आवाज देकर अपने ग्रैंड पैरेंट को स्टेज पर बुलाया और उन्हें फूल देकर उत्साह बढ़ाया और इसके साथ ही नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपने ग्रैंड पैरेंट पर बने गीत भी सुनाए।

BVK-2

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल डॉ. कुसुम शर्मा ने कहा कि आज के दौर में हम कई महत्वपूर्ण मूल्यों को छोड़ते जा रहे हैं। जिसका बुरा असर भविष्य में हमारे बच्चों और समाज पर पड़ेगा। आज हमारे पास समय नहीं है ग्रैंड पैरेंट के महत्व को समझाने का और उनके संस्कारों को जानने और समझने का तभी वत्र्तमान में नैतिकता समाप्त होती जा रही है, समाज खात्मे की कगार पर जा पुहंचा है। घर के बुजुर्गो से हमें संस्कार और जिंदगी का अनुभव जानने को मिलता है इसलिए हमें सदैव अपने बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए।

BVK