Alive News/ Faridabad, 13 March: भारत विकास परिषद की नारायण शाखा द्वारा व्यापक स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान सैक्टर 37 से सैक्टर 28 तक 14 उधानों में करीब 500 पौधे लगाए गए । भारत विकास परिषद की नारायण शाख द्वारा आयोजित किए गए आज के पौधारोपण कार्यक्रम में सभी उधानों में टिकोमा, कोरेशिया व सेमल आदि के पौधे लगाए गए जोंकि बडे होकर काफी सुंदर फूल व खुशबु देते है ।
इस पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम के मुख्यातिथि इमर्जिंग इंडिया नामक वित्तिय सलाहकार कंपनी के मालिक श्री राजीव मंगला व सिटी प्रैस क्लब के अध्यक्ष बिजेन्द्र बंसल ने सैक्टर 37 के उधान में पौधा लगा कर की । इससे पूर्व कार्यक्रम में पधारने पर भारत विकास परिषद नारायण शाखा के प्रधान मयंक पारीख व समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यातिथियों का फूलों के बुक्के देकर व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । उक्त पौधारोपण की विशेष बात यह रही कि स्थानीय निवासियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया व सभी ने एक-एक पौधा गोद भी लिया।
पौधारोपण कार्यक्रम के तहत सैक्टर-28 के पार्क, इंद्रप्रस्थ पार्क, अशोका एंक्लेव पार्ट-1, उमा वाटिका, कनिष्का रेजीडैंसी, वसुंधरा रेजीडैंसी, गुलमोहर रेजीडैंसी, कनिष्का टावर पार्क, देव स्थल मंदिर पार्क, अशोका एंक्लेव पार्ट-2 सी व ए ब्लाक , सैक्टर 37 राम-रमा पार्क, अनंगपुर डेरी पार्क, शिव मंदिर सैक्टर-37 व सामुदायिक भवन सैक्टर -37 की पार्को में पौधारोपण किया गया ।