Faridabad/Alive News : सैक्टर-12 स्थित हुड्डा ग्राउण्ड, सैल्स टैक्स आफिस के सामने ज्ञानदीप विद्यालय के प्रचार प्रसाद एवं विकास हेतू विश्व जागृति मिशन, श्री सनातन धर्म हनुमान मंदिर सी ब्लाक नंबर-3 एनआईटी फरीदाबाद द्वारा चार दिवसीय विराट भक्ति संत्सग का आयोजन आगामी 12 अक्तूबर से 15 अक्तूबर 2017 निश्चित हुआ है।
इस सत्संग को लेकर आज सभी पदाधिकारियों ने भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मण्डल प्रधान राज कुमार अरोडा, उपप्रधान बी के सिंह, सचिव पी डी आहूजा सहित विद्यालय कार्यकारिणी से सचिव डा. विजय लक्ष्मी एवं मंदिर कार्यकारिणी के पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, दीपक, रविन्द्र नाथ शर्मा, जे पी गुप्ता, अनिल आहूजा, हंस, जी.पी.अग्रवाल, एस.बी भाटिया, सतीश विरमानी, पी डी आहूजा, ने हिस्सा लिया।
भूमि पूजन के पश्चात सभी पदाधिकारियों ने सत्संग स्थल का दौरा किया एवं तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होने बताया कि यह सत्संग सायं 5 से 7 बजे तक आयोजित किया जायेगा जिसमें श्री सुधांशु महाराज जी अपने प्रवचनो से आये हुए श्रृद्धालुओं को संदेश देंंगे।
राज कुमार अरोडा बताया कि 11 अक्तूबर 2017 को श्रृद्धालु भक्तों द्वारा सत्संग स्थल पर ही सुंदर काण्ड के पाठ का आयोजन किया जायेगा तथा 15 अक्तूबर को सैक्टर 15 गीता मंदिर से सत्संग स्थल तक 108 गीता कलश की यात्रा का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें भारी संख्या में श्रृद्धालु भक्त सिर पर कलश रखकर नंंगे पांव सत्सग स्थल तक पैदल यात्रा करेंगे।