December 24, 2024

स्थापना दिवस पर भजन संध्या का आयोजन

Faridabad/ Alive News: सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर, एक नंबर मार्केट का स्थापना दिवस हर बार की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा। 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर 13 जून को आयोजित भजन संध्या में भजन गायक मनोज शर्मा (ज्वालियर वाले) हनुमान जी का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा भाजपा नेता अमन गोयल ज्योत प्रचंड करके करेंगे।

मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि मंगलवार 13 जून को शाम 7.30 बजे ज्योत प्रचंड की जाएगी। बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे हवन होगा और उसके पश्चात दोपहर 1 बजे भंडारा आयोजित किया जाएगा। प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि भारत-पाक बंटवारे के बाद विस्थापित होकर यहां आए हमारे बुर्जुगों ने 14 जून 1959 में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर मंदिर की नींव रखी थी। हर साल मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है।