December 23, 2024

नए शिक्षण सत्र पर एल्पिस कान्वेंट स्कूल मे भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन

Faridabad/Alive News: सोहना रोड जीवन नगर पार्ट-2 स्थित एल्पिस कान्वेंट स्कूल में नए शिक्षण सत्र की शुरुआत गुरु श्री लाल जी महाराज के भजन कीर्तन और भंडारे के साथ हुई। स्कूल के स्टाफ, अभिभावक और विद्यार्थियों ने भजन-संकीर्तन का लाभ लिया और उसके पश्चात भण्डारे का प्रसाद लिया।

भजन में माता श्रीकृष्ण देवी की पुण्य तिथि पर विधिवत पूजा अर्चना की गई और दोपहर 12 बजे से भंडारे का शुभारंभ किया। श्रद्धालुओं द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन व कीर्तन से विद्यालय का वातावरण भक्तिमय हो गया था। भजन-संकीर्तन में श्रद्धालुओं के साथ साथ स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी और अभिभावकों ने भी लाभ लिया।

स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान ने बताया कि स्कूल में हर साल एक अप्रैल से शुरु होने वाले नए शिक्षण सत्र के लिए कीर्तन व भण्डारे का आयोजन किया जा आ रहा है ताकि बच्चे एक नई उर्जा के साथ शुरु होने वाले नए सत्र की शुरुआत कर सकें।