October 1, 2024

लैजर वैली पार्क में भागवत कथा का आयोजन

Faridabad/Alive News: डबुआ कालोनी स्थित लैजर वैली पार्क में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आदेश यादव द्वारा किया गया। भागवत कथा में राधे-राधे बाबू जी महाराज ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बड़े पुण्य कर्मों से मानव जीवन मिलता है। इसका अधिक से अधिक सदुपयोग करना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से एनआईटी क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा, आम आदमी पार्टी बदरपुर दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नारायण दत्त शर्मा, एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने श्रीमद् भागवत कथा में शिरकत की। इस मौके पर शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ भाजपा नेता आदेश यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल-माला पहनाकर, पटका डालकर व स्मृति स्वरूप राधे-कृष्ण की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर हुए सभी अतिथियों ने श्रीमद भागवत कथा के दौरान जरूरतमंदों को सिलाई मशीन भी भेंट की। मुख्य यजमान के रूप में केडी स्कूल के चेयरमैन सुरेन्द्र यादव, बिमला यादव, सतीश यादव, अजय यादव, भाजपा नंगला मंडल अध्यक्ष कविन्द्र फागना, निवर्तमान पार्षद ममता चौधरी मौजूद रही।

भागवत कथा में आए श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में से कुछ पल निकालकर प्रत्येक व्यक्ति को श्रीमद् भागवत कथा अवश्य सुननी चाहिए। भागवत कथा सुनने से ही मानव मात्र का कल्याण होता है।