January 27, 2025

शहरी परियोजना का सर्वोत्तम माता पुरस्कार का किया आयोजन

Faridabad/Alive News: डीसी के कुशल मार्गदर्शन में मंगलवार को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अमृत काल में शहरी परियोजना का सर्वोत्तम माता पुरस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें सर्कल स्तर पर प्रथम द्वितीया तृतीया आने वाली महिलाओं ने भाग लिया।

 महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर मंजु श्योरान आगे ने बताया कि जिला फरीदाबाद के 1294 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से हजारों नौनिहालों, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं को केंद्र- प्रदेश सरकार को योजनाओं का लाभ देने व लाभार्थियों को निगरानी करने की दिशा में सुशासन दिवस मील का पत्थर साबित हो रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजर, महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को स्मार्ट फोन देने की प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग को पेपर लैस की ओर बढ़ाने का शुभारंभ किया है।

डॉ मंजू श्योराण, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला फरीदाबाद  की 67 प्रतिशत आबादी को रियल टाइम आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कल्याणकारी नीतियों का लाभ देने में स्मार्ट फोन अहम कड़ी साबित होने जा रहे हैं। डिजिटल इंडिया के संकल्प पर आगे बढ़ते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग तकरीबन 28 करोड़ रुपए की राशि खर्च करते हुए 28 हजार 484 स्मार्ट फोन की खरीद की गई है, जिन्हें आंगनवाड़ी कार्यकताओं, सुपरवाइजर व महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को स्मार्टफोन दिए गए हैं ।

 जिला संरक्षण अधिकारी हेमा कौशिक ने घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे जिला फरीदाबाद में जहां भी महिला हिंसा से जुड़ी कोई भी घटना की जानकारी मिले तो वे तुरंत उन्हें अवगत करवाना सुनिश्चित करें। महिला एवं बाल विकास योजना अधिकारी श्रीमती मीरा ने कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती डा मंजू श्योराण   तथा जिला संरक्षण अधिकारी हेमा कौशिक का गर्मजोशी से स्वागत किया ।

 प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीया तृतीया आने वाली योगेश्वरी 4000, डोली 3000, नेहा 1200 को धनराशि देकर सम्मानित किया।इस मौके पर सर्कल सुपरवाइजर श्रीमती सुनीता, श्रीमती मोनिका और श्री मती अनु  उपस्थित थी।