January 22, 2025

अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ – नरेंद्र गुप्ता

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपने कार्यालय में लगभग 450 लाभार्थियों को आयुष्मान व बीपीएल कार्ड वितरित किए। इस मौके पर लगभग 430 आयुष्मान कार्ड लोगों को दिए गए जबकि 20 बीपीएल कार्डों का वितरण विधायक नरेंद्र गुप्ता ने किया।

विधायक ने बताया कि अब तक उनके कार्यालय से लगभग ढाई हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड व बीपीएल कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए वे वे लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय में सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी लोग ले सकते हैं।

लाभार्थियों ने विधायक नरेंद्र गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कार्यालय में मौजूद सुविधा के चलते उनके घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड व बीपीएल कार्ड बन गए तथा इसके लिए न तो उन्हें किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने पड़े और न ही किसी को सुविधा शुल्क देना पड़ा। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का अनुभव भी सांझा किया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार पेश किए तथा बतौर विधायक उन्होंने समझा कि किस तरह से और अधिक मजबूती के साथ विधानपालिका में काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह बहुत ज्ञानवर्धक व बेहतरीन अनुभव था। इस मौके पर भाजपा के जिला सचिव मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, शिवदत्त वशिष्ठ, अजीत नंबरदार, गौरव शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।