January 13, 2025

लोक अदालत के लिए किया गया पीठों का गठन : पीयूष शर्मा

Palwal/Alive News : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीयूष शर्मा ने बताया कि आगामी 11 सितंबर 2021 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए पीठों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारी डेस्क से नीचे मौजूद रहकर 11 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों का निपटान करेंगे।

शर्मा ने बताया कि पलवल की लोक अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.के.खंडूजा तथा सदस्य अधिवक्ता एन.एस.परमार द्वारा स्व न्यायालय के मामले व सभी सत्र न्यायालय मामले (पारिवारिक मामलों को छोडकऱ) संबंधी केस, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय डा. सुनीता ग्रोवर तथा सदस्य अधिवक्तका कृष्णा शर्मा द्वारा सभी परिवारिक मामलों से संबंधित केस, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पलवल राजेश कुमार यादव तथा सदस्य अधिवक्ता हंसराज द्वारा सेल्फ कोर्ट के मामले एवं सीजेएम, जेएमआईसी गुलशन वर्मा तथा सदस्य अधिवक्ता रण सिंह द्वारा सेल्फ कोर्ट के मामले तथा जेएमआईसी पलवल ज्योति मेहरा, पीएमजेजेबी पलवल ऋतु यादव, जेएमआईसी पलवल विकास वर्मा की कोर्ट से संबंधित मामले और सभी मोटर व्हीकल अधिनियम संबंधी मामलों का निपटान किया जाएगा।

इसी प्रकार जेएमआईसी होडल दीपक यादव तथा सदस्य अधिवक्ता संदीप अग्रवाल द्वारा होडल उपमंडल से संबंधित सभी केस, एसडीजेएम हथीन मीनू और सदस्य अधिवक्ता बीरपाल चौहान द्वारा हथीन उपमंडल से संबंधित सभी केसों अथवा मामलों का निपटान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त परमानेंट लोक अदालत में प्री-लिटिगेटिंग बैंक रिकवरी, बिजली व पानी के बिल संबंधी मामले 9 सितंबर 2021 को रखकर सुनवाई की जाएगी। यह कार्यवाही भी नेशनल लोक अदालत के अंतर्गत ही की जाएगी।