December 24, 2024

बेलजंप करने वाला आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने पीओ के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रामवीर है जो पलवल जिले के नांगल गांव का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2010 में चोरी की धाराओं के तहत सेक्टर- 7 थाने में 2 मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिसमें आरोपी ने एक वैगनआर गाड़ी तथा एक प्लैटिना मोटरसाइकिल चोरी किया था। उसके पश्चात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था।

परंतु आरोपी जमानत पर बाहर आ गया। आरोपी के खिलाफ मामला अदालत में विचाराधीन था और मुकदमे में आरोपी की तारीख पड़ रही थी। वर्ष 2019 में आरोपी ने तारीख पर जाना बंद कर दिया। कई बार गैरहाजिर रहने पर अदालत ने वर्ष 2019 में आरोपी को पीओ घोषित कर दिया और उसके खिलाफ सेक्टर 7 थाने में पीओ का मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई। इसके पश्चात आरोपी जगह बदल बदल कर फरार रहने लगा