December 26, 2024

आत्मनिर्भर होना स्वयं एवं राष्ट्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण : राज नेहरू

Palwal/Alive News : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्विद्यालय एवं एलोफिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सयुंक्त तत्वाधान में “आत्मनिर्भर भारत: ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर विकसित करने में चुनौतियाँ और अवसर” विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार के दौरान डीन, प्रो ज्योति राणा ने सभी का स्वागत किया| रजिस्ट्रार प्रो आरएस राठौर ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा की हम आत्मनिर्भरता के मंत्र को अपनाकर कोरोना के दौरान हुई क्षति को पूरा कर सकते हैं|

मुख्य वक्ता कुलपति राज नेहरू ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर होना हमारे और देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में आत्म-जागरूकता की जरूरत है| साथ ही जो कौशल हमने सीखा है उसे वर्तमान समय को देखते हुए समाज के प्रयोग में किस प्रकार से लाना है इस पर कार्य करने की आवश्यकता है| वेबिनार के वक्ता गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नवीन सेठ ने उल्लेख किया कि आत्मनिर्भर होना सभी के लिए मददगार हो सकता है|

उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में युवाओं और छात्रों द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना की| जीएनए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वीके रतन ने वेबिनार में अपने विचार रखते हुए कहा की हमें ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की दिशा में और ज्यादा काम करना चाहिए| आईआईटी जम्मू के सहायक प्रोफेसर डॉ शिव एस ने ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर के तकनीकी पहलुओं को साझा किया। एलोफ़िक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट कमलेश कौल ने एसवीएसयू के साथ पहले से किये प्रयोग वायु शोधक टावर की परियोजना के बारे में जानकारी दी |

प्रो सुरेश कुमार, डीन इंजीनियरिंग, एसवीएसयू ने संजीवनी परियोजना के बारे में जानकारी दी | वेबिनार के समापन में डॉ अनुज शुक्ला, वैज्ञानिक,आरएंडडी, एलोफिक्स एवं डॉ प्रीति, सहायक प्रो एसवीएसयू ने वेबिनार में शामिल हुए सभी गणमान्य अतिथियों, वक्ताओं, संकायों के डीन, अधिकारियो , प्रोफेसर, विद्यार्थियों आदि का धन्यवाद किया |