December 27, 2024

मेले में पर्यटकों को उपलब्ध करवाई जा रही मूलभूत सुविधाएं

Faridabad/Alive News: 36वें सूरजकुंड अन्तर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में आने वाले पर्यटकों के लिए सूरजकुंड मेला प्राधिकरण द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में उपलब्ध करवाई गई हैं। सुरक्षा के दृष्टिïगत भी मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। मेला परिसर में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पताल स्थापित किया गया है तथा मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए शाम को मेला क्षेत्र में फोगिंग भी करवाई जा रही है।

सूरजकुंड मेला प्रधिकरण द्वारा मेला परिसर में पर्यटकों के लिए जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की गई है। पर्यटकों के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय बनाए गए हैं। अस्पताल में पर्यटकों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रहीं है। अस्पताल में डॉक्टरों के अलावा पैरामैडिकल स्टॉफ सहित एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। कोविड रोधी वैक्सीन भी अस्पताल में लगाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्यटकों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मेला परिसर में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए नियमित अंतराल पर फोगिंग भी करवाई जा रही है।