January 23, 2025

यूपी बोर्ड ने परीक्षाओं में नकल रोकने को लेकर उत्तर पुस्तिकाओं में लगाया बार कोड

Lucknow/Alive News: यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर काफी सतर्क नजर आ रहा है। उत्तर पुस्तिकाओं में इस बार कॉपियों में बार कोडिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही कॉपियों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद का लोगो भी होगा। 16 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में सभी जिलों में सिलाई युक्त उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थियों को परीक्षा में उपलब्ध कराई जाएंगी।

मिली जानकारी के अनुसार कॉपियों की बारकोडिंग से न तो कापियां बदली जा सकेंगी और ना ही पुरानी कॉपियों का प्रयोग किया जा सकेगा। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने सोमवार को बोर्ड परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए स्थापित राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का उद्घाटन करते हुए दी।

राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम शिविर कार्यालय, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) में स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी किस प्रकार अच्छे अंक प्राप्त करें इसके लिए पहली बार प्रमुख विषयों के सुझाव तैयार किए गए हैं। बोर्ड के विषय विशेषज्ञ द्वारा तैयार इस सुझाव को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने विभाग द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका ‘माध्यमिक प्रबोधन’ का विमोचन किया गया।

छात्रों व अभिभावकों के सुझाव और शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 18001806607 व 18001806608 तथा 0522-2237607 व व्हाट्सअप नंबर 9569790534 जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का टोल फ्री नंबर 18001805310 व 18001805312 है।