December 28, 2024

कंपनियों से आखिरी पाई तक वसूले बैंक: अरुण जेटली

New Delhi, 9 March:– सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का कंसोर्टियम उद्योगपति विजय माल्या को देश से बाहर जाने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट चला गया है। शीर्ष अदालत उनकी अपील पर बुधवार को सुनवाई करेगी। वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी जोरदार तरीके से बैंकों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बैंकों को कॉरपोरेट को दिए गए कर्ज की आखिरी पाई तक वसूलनी चाहिए।

जेटली ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह सिर्फ कानूनी ही नहीं सैद्धान्तिक प्रतिबद्धता भी है। प्रत्येक बैंकिंग संस्थान को कर्ज की आखिरी पाई तक वसूलनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी स्थिति स्वीकार नहीं कर सकती, जिसमें 15-20 लोग बैंकों की भारी पूंजी रखकर बैठे हों। इससे बैंकों की हजारों अन्य लोगों को कर्ज देने की क्षमता भी प्रभावित होती है।

वित्तमंत्री से जब बैंकों द्वारा माल्या से वसूली के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैंक इस मामले में जो भी कदम उठाएंगे सरकार उनके साथ खड़ी होगी। उन्होंने ईटी नाउ से कहा, ‘कुल मिलाकर मैं बैंकों में पूंजी डालने के लिए लोगों पर कर लगा रहा हूं।’