New Delhi/Alive News: सभी बैंक कल सोमवार को बंद रहेंगे। 30 दिसंबर 2024 को बैंक ब्रांच नहीं खुलेंगी। आरबीआई के मुताबिक बैंक सोमवार को मेघालय में बंद रहेंगे लेकिन देश के बाकी सभी राज्यों में बैंक ब्रांच खुती रहेगी। देश के अन्य राज्य दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश जैसे तमाम राज्यों में बैंक ब्रांच में सामान्य तरीके से काम होगा। यहां जानें RBI ने क्यों दी है सोमवार को बैंकों की छुट्टी।
मेघालय में सोमवार 30 दिसंबर को बंद रहेंगे बैंक
मेघालय में 30 दिसंबर को स्वतंत्रता सेनानी यू कि आंग नांगबाह की पुण्यतिथि के मौके पर सभी बैंक बंद रहेंगे। यह दिन मेघालय के इतिहास में खास महत्व रखता है, क्योंकि नांगबाह ने ब्रिटिश शासन के खिताफ जोरदार संघर्ष किया था। राज्य सरकार ने इस दिन को पब्लिक हॉलिडे घोषित कर रखा है।
यू किग नांगबाह ने अपने नेतृत्व और साहस से स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी स्मृति में यह छुट्टी न केवल उनके योगदान को याद करने का मौका है। बल्कि मेघालय के लोगों को उनके आदर्शों से प्रेरित होने का भी मौका देता है। बैंक और अन्य ऑफिस बंद होने से लोगों को पहले से ही बैंक के काम निपटाने के लिए प्लानिंग करनी पड़ती है।
सलाह दी गई है कि वे ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करें। छुट्टी के कारण ज्यादा कैश निकालने, चेक क्लीयरेंस और अन्य बैंकिंग काम अगले वर्किंग हे पर ही हो पाएंगे।
RBI के अनुसार बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
29 दिसंबर (रविवार): वीकली हॉलिडे।
30 दिसंबर (सोमवार): पूकि आंग नांगबाह के कारण शिलॉन्ग में बंद रहेंगे बैंक।
31 दिसंबर (मंगलवार): न्यू ईयर ईत (कुछ राज्यों में लोकत छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे)।