January 23, 2025

भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिणाम पर लगी रोक, युवाओं की बढ़ी चिंता

Chandigarh/Alive News: नागरिक अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर खाली स्वास्थ्य कर्मियों के विभिन्न पदों के लिए विभाग की ओर से नेशनल हेल्थ मिशन के तहत भर्ती की जा रही है। इसमें कुल 26 पदों के लिए अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार पोस्ट निकाली गई है। इसमें लिखित परीक्षा और दस्तावेजों का सत्यापन पूरा हो चुका है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस भर्ती प्रक्रिया का फाइनल परिणाम यानी अंतिम सूची रोक ली है।

असल में सोशल मीडिया पर एक युवक ने एएनएम और जेएनएम के पदों की नौकरी के लिए पांच लाख की रिश्वत मांगने के बारे में एक पोस्ट डाली थी। इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की शिकायत शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस आरोपी युवक के मामले की पूछताछ में जुटी है। पोस्ट में रिश्वत के मामले के जिक्र की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने सभी भर्तियों का परिणाम रोक लिया है ताकि सच्चाई उजागर हो सके।

नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 26 पदों के लिए अलग-अलग पोस्ट निकाली गई है इनमें परीक्षा और दस्तावेज का सत्यापन हो चुका है। इसमें मनोचिकित्सक की एक मेडिकल ऑफीसर बाल रोग विशेषज्ञ 3, महिला रोग विशेषज्ञ 2, जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर 1, काउंसलर एक, माइक्रो बायोलॉजिस्ट मेल 1, जिला कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एक, ऑप्टोमेट्रिस्ट एक, सोशल वर्कर एक, कोऑर्डिनेटर की एक, फार्मासिस्ट दो, लैब टेक्नीशियन 17, एएनएम 25, स्टाफ नर्स 26 सहित अन्य पदों के लिए लिखित परीक्षा व दस्तावेज का सत्यापन किया है। इन पदों पर जॉइनिंग के लिए जल्द ही अंतिम सूची जारी की जाएगी।