January 24, 2025

सूरजकुंड मेला परिसर में 3 से 10 नवंबर तक ड्रोन व ग्लाइडर उड़ाने पर प्रतिबन्ध: डीसी

डीसी विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा यह निर्देश दिया

Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि 3 नवंबर से आगामी 10 नवंबर तक जिला फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड मेला परिसर में प्रथम दिवाली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिवाली उत्सव के आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक उत्सव में शामिल होंगे तथा इस दौरान वीवीआईपी मूवमेंट रहेगी।

सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी प्रकार की अपराधिक व अप्रासंगिक गतिविधि की रोकथाम के लिए धारा 144 के तहत सूरजकुंड मेला परिसर में 3 से 10 नवंबर तक ड्रोन व ग्लाइडर उड़ाने पर प्रतिबन्ध लगाने के आदेश जारी किये गये हैं। इन आदेशों की अवहेलना करने पर आई.पी.सी. की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।