January 15, 2025

दिल्ली एनसीआर में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक, जगह जगह लगे नाके

Faridabad/Alive News : गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते दो दिन यानी शनिवार और रविवार को रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शहर में हेवी कमर्शियल व्हीकल के आने पर रोक रहेगी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर यह आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को देखते हुए फरीदाबाद के सभी बॉर्डर एरिया जिसमें बदरपुर, पहलादपुर, शूटिंग रेंज, दुर्गा बिल्डर, मांगर होते हुए छतरपुर जाने वाले रोड पर पुलिस नाके लगाकर चेकिंग कर रही है। वहीं फरीदाबाद पुलिस के करीब 2 हजार से अधिक जवान कल फील्ड में तैनात रहेंगे।

इसके पश्चात 25 और 26 जनवरी को भी शहर में भारी वाहनों का आना जाना वर्जित रहेगा। नागरिकों से अनुरोध है कि वह पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देश का पालन करें और इसके अनुसार ही अपना अपनी यात्रा प्लान करें।