December 26, 2024

पीओ पर चल रहें आरोपी को बल्लभगढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना शहर बल्लभगढ़ प्रबंधक की टीम छेड़छाड़ के मुकदमें में वर्ष 2015 में भगोडा घोषित हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उमेश कुमार उर्फ भूत आदर्श नगर बल्लबगढ़ का रहने वाला हैं। पुलिस टीम में आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सुभाष कालोनी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वर्ष 2012 में एक लड़की के साथ भद्दे कमेंट किए थे।

जिसके चलते आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था आरोपी माननीय अदालत से जमानत पर आने के बाद वर्ष 2015 से गैर हाजिर चल रहा था जिसके चलते आरोपी को माननीय अदालत में पीओ घोषित किया हुआ था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।