Faridabad/Alive News : ‘बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन’ के अध्यक्ष चन्द्र सेन शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न प्राइवेट स्कूल संचालकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा और उन्हें शिक्षा निदेशालय के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्राइवेट स्कूलों ने सरकार और निदेशालय के उस आदेश का जोरदार विरोध किया। जिसमें सरकार ने स्कूलों में बच्चों के प्रवेश पर फैमिली आई.डी. की जो शर्त लगाई है और ओ.टी.पी. अभिभावको के मोबाइल पर जाता है, कोई भी अभिभावक ओटीपी बताने को तैयार नहीं है।
जिससे बच्चों का स्कूल में दाखिला नहीं हो पा रहा है और पहले से ही आधार कार्ड, राशन कार्ड व अन्य दस्तावेज दाखिला के लिए हैं तो ऐसे में सरकार की तरफ से ऐसे फैसले परेशान करने वाले है। फैमिली आईडी के निर्णय को सरकार तुरंत समाप्त करें। वैसे भी फरीदाबाद एक औद्योगिक क्षेत्र है, विभिन्न प्रदेशों के लोग यहां रोजी-रोटी की तलाश में आते हैं देश के अन्य प्रदेशों में फैमिली आई. डी कार्ड ना होने की वजह से यहां उनके बच्चों के दाखिले मे परेशानी आ रही है। सभी को पूरे देश में कहीं भी शिक्षा ग्रहण करने का मौलिक अधिकार है।
जिसके बाद बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जिला शिक्षा अधिकारी से इसे तुरंत खत्म करवाने की जोरदार अपील की । जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी ने सभी स्कूल संचालकों को विश्वास दिलाया कि आप की मांग आज ही निदेशालय को मेल कर दी जाएगी और डायरेक्टर की बी.सी. मीटिंग में इस मुद्दे को उठाया जाएगा और शीघ्र ही इसका समाधान कराएंगे, इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्र सेन शर्मा, महासचिव सतीश शर्मा, अवतार सिंह, रामप्रकाश, राजेश शर्मा, ओम दत्त ,जेपी सिंह, मोतीराम, कमल शर्मा, दिनेश भाटी, राहुल, आरएस मावी, सुंदरलाल, रमेश पाल, नरेश गुप्ता, प्रदीप नागर, राजकुमार लोहिया, राकेश अत्री, जनक, टीकाराम, सुभाष गुप्ता, सुंदर सिंह, धर्मवीर, विष्णु शर्मा, ओम प्रकाश, गोविंद राम, बीपी गोयल, लक्ष्मी नारायण आदि प्रमुख स्कूल संचालक उपस्थित रहे ।