January 9, 2025

बालाजी पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन

Faridabad/Alive News : बालाजी पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने अध्यापक-अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में विभिन्न मॉडल एवं चार्ट बनाए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में वर्षा जल संचयन यंत्र, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, पवन चक्की, वायु प्रदूषण, कैण्डी मशीन, ज्वालामुखी, सोलर सिस्टम, चिडिय़ाघर, व्यर्थ वस्तुओं से सजावट का सामान, फूलदान, ईच वन टीच वन, कॉलाज पेंटिंग, वाघा बार्डर, कलात्मक चित्र, आदि का निर्माण कर इन्हें प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया।

21-nov-photo-5

प्रदर्शनी में कक्षा पांचवी के छात्र हिमांशु, रूपेश व विशाल द्वारा बनाए गए मॉडल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एवं कक्षा चौथी के छात्र लक्की द्वारा बनाए गए फूलदान को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, कक्षा पांचवीं की छात्रा डिम्पल द्वारा बनाई गई कैण्डी मशीन, कक्षा पांचवी के छात्र सत्यम शिव द्वारा बनाए गए मॉडल ईच वन टीच वन एवं कक्षा पांचवी के छात्र मयंक द्वारा बनाए गए फूलदान को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा कक्षा पांचवीं की छात्राओं हिमांशी एवं राखी द्वारा बनाई गई पवनचक्की, कक्षा पांचवी के ही छात्र आदित्य एवं ब्रिजेश द्वारा बनाए गए वर्षा जल संचयन यंत्र व कक्षा पांचवीं के ही छात्र अभिषेक वत्स द्वारा बनाए गए मॉडल वाघा बार्डर को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

21-nov-photo-4

प्रदर्शनी का निरीक्षण विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र सिंह तथा प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल, चार्ट एवं कलाकृतियों की सराहना की और बताया कि विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता है ताकि विद्यार्थियों की रूचि विज्ञान एवं कला के प्रति बढ़े और उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

विद्यालय के शिक्षकगण सांतना मल्लिक, दीपिका पबरेजा, कुमारी अंशु, कुमारी आरती कनेरिया निर्णायक मंडल में थे। उन्होंने प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा बनाए गए चार्ट व मॉडल का गहनता से निरीक्षण किया। विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य रविन्द्र फौजदार, शिक्षकगण महेश कुमार, मुकेश, नीतू शर्मा, रितु वर्मा, मनीषा चक्रावर्ती, संगीता, कुमारी लक्ष्मी, कविता रानी, शिखा वासन इत्यादि सहित विद्यार्थियों के माता-पिता उपस्थित थे।