January 23, 2025

जीवा स्कूल में हर्षोल्लास से मनाई गई बैसाखी, विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

Faridabad/Alive News: सेक्टर 21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को बैसाखी और डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में भारत में विभिन्नताओं में एकता को दर्शाया गया। भारत में मनाए जाने वाले सभी त्योहार लोगों की समृद्धि एवं खुशियों खुशियों के प्रतीक होते हैं। बैसाखी का त्यौहार रवि की फसल के तैयार होने की खुशी में मनाया जाता है। घर में मीठे पकवान बनाए जाते हैं लोग एक दूसरे को पर्व को बधाई देते है।

स्कूल की उपाध्यक्ष चंद्रलता चौहान ने बताया कि स्कूल में डॉ. भीमराव जयंती और बैसाखी मनाई गई। विद्यार्थियों सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लघु नाटिका का मंचन किया। इस दौरान विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद रहे। विद्यालय की एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेवा और प्रिंसिपल अर्पणा शर्मा ने विद्यार्थियों को त्योहार के महत्व को बताते हुए बधाई दी।