December 23, 2024

एल्पीस कान्वेंट स्कूल में बैशाखी की रही धूम

Faridabad/Alive News: गौच्छी जीवन नगर पार्ट-2 के एल्पीस कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में बैशाखी समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बैशाखी समारोह में प्राइमरी और मीडिल कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। समारोह का शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान ने विधिवत किया।

समारोह में प्राइमरी के विद्यार्थियों ने अलग-अलग बैसाखी के गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर आए हुए अभिभावकों का मनमोह लिया। वहीं मीडिल कक्षा के विद्यार्थीयों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।समारोह में सभी कार्यक्रम अध्यापकों द्वारा तैयार किए गए थे। स्कूल के अध्यापकों ने अपनी कक्षा के विद्यार्थियों को बैसाखी थीम पर हरियाणवी और पंजाबी परिधान का महत्व दिया।

स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान ने बच्चों और उनके अभिभावकों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी। उसके बाद विद्यार्थियों को बैशाखी के त्यौहार के बारे में प्रशनोतरी संवाद किया और उनके प्रश्ननों के उत्तर दिए। राजेश मदान ने बच्चों को बैसाखी त्योहार का महत्व बताया। कहा, भारत में अलग-अलग ऋतु और अलग-अलग क्षेत्र में त्योहारों का अपना महत्व है।