December 26, 2024

बागपत के युवक ने संसद भवन के सामने किया आत्मदाह

Delhi/Alive News : दिल्ली के संसद भवन के पास एक दर्दनाक घटना घटी, जहां एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस को मौके पर पेट्रोल मिला है। शख्स ने ऐसा क्यों किया फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है। जैसे ही इसकी खबर मिली मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फोरेंसिक की टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है।

डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा, पुलिस कांस्टेबलों ने कुछ नागरिकों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझा दी। शुरुआती जांच में पता चला कि जितेंद्र नाम का यह शख्स यूपी के बागपत में अपने खिलाफ दर्ज किसी मामले के कारण परेशानी में था। हालांकि कोई नोट नहीं मिला है। उसे अस्पताल भेजा गया है।

घायल को घटना के तत्काल बाद कम्बल से कवर किया गया। इस मामले में जो शुरुआती जानकारी मिल रही है उसके अनुसार युवक ने पहले रेल भवन के पास खुद को आग लगाई और ठीक उसको बाद वह संसद भवन की ओर तेजी से भागने लगा। उसे जल्द नजदीकी RML हॉस्पिटल ले जाया गया। दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि संसद भवन के सामने रेल भवन के पास हुई इस दुर्घटना के बारे में अपराह्न करीब 3.35 बजे सूचना मिली, जिसके बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि संसद के पास तैनात सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले कर गए।