January 23, 2025

एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में किया गया बैडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ

Faridabad/Alive News : सेक्टर 88 स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व क्रिकेटर और द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित सरकार तलवार, फरीदाबाद डिस्टिक के बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव संजय सपरा, विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रिंसिपल कृष्णा मिश्रा, विद्यालय के मैनेजर तेज प्रकाश पांडे, शिक्षाविद सीएल गोयल और विशेष मेहमान के रूप में जी.पी जिंदल प्रमोद गोयल उपस्थित रहे।

सरकार तलवार ने रिबन काटकर नवनिर्मित इनडोर बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में यह कोर्ट उच्च राष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप बनाया गया है और राष्ट्रीय स्तर के मैचों के लिए तैयार है। वहीं विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल ने कहा कि यह कोड भविष्य के बैडमिंटन खिलाड़ियों की उन्नति के लिए एक वरदान साबित होगा छात्रों को अपने खेल को बेहतर बनाने में इससे मदद मिलेगी विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों में भी इस कोर्ट को लेकर बहुत उत्साह है सभी अतिथियों ने इस कोर्ट के बनने पर खुशी जाहिर की और शुभकामनाएं दी।