December 20, 2024

असामाजिक तत्वों ने खंडित की बाबासाहेब की मूर्ति, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे लोग

Faridabad/Alive News: पल्ला में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित कर दी है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

स्थानीय निवासियों ने ने बताया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर पल्ला चौक पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति निवासियों द्वारा स्थापित की गई थी। शनिवार रात असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जो हर समाज के लिए खड़े रहे हैं‌। उनकी मूर्ति को सम्मान के तौर पर गांव वालों ने स्थापित किया था जिसे बीती रात तोड़ दिया गया है। जिससे लोगों ने नाराजगी है।

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर करेंगे प्रदर्शन
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोमवार को सेक्टर-12 लघु सचिवालय के सामने बैठकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस प्रकार बाबा साहब की मूर्ति को खंडित किया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे। इसके साथ ही बाबा साहेब की नई मूर्ति उसी स्थान पर लगाने की मांग करेंगे।