March 18, 2025

फरीदाबाद में सीएचसी चार ब्लड बैंक के साथ बी. के अस्पताल में बनेगा ट्रामा केयर सेंटर

Faridabad/Alive News: जिले में ट्रामा केयर सेंटर तथा चार ब्लड बैंक के निर्माण कार्य को अब जल्दी ही गति मिलेगी। प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को इस कार्य के लिए 5.75 करोड़ का बजट जारी कर दिया गया। इस बजट से स्वास्थ्य विभाग भवन बनाने वाले लोक निर्माण विभाग से जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में ट्रामा सेंटर की इमारत और चार गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जिनमें खेड़ीकला, पाली, कोरौली तथा तिगांव में ब्लड बैंक बनेंगे। इनमें कम से कम 50 यूनिट ब्लड की व्यवस्था होगी। जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल परिसर में पहले से ही ब्लड बैंक चल रहा है। यहां आमतौर पर 100 से 150 यूनिट ब्लड उपलब्ध रहता है।

अस्पताल में ट्रामा केयर सेंटर बनने के चलते ब्लड बैंक का विस्तार किया जाएगा। यहां की क्षमता को बढ़ाया जाएगा, ताकि यहां 300 यूनिट तक ब्लड उपलब्ध रहे। जरूरत के अनुसार, यहां फ्रीजर बढ़ाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने गत दिनों नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया था, ताकि वहां सिविल वर्क शुरू किया जा सके। स्वास्थ्य निर्देशालय की और से ट्रामा केयर सेंटर बनाने को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से अब स्थानीय स्तर पर आदेश दिए गए है कि इस काम को गति दी जाए। लोक निर्माण विभाग की ओर से ट्रामा केयर सेंटर की इमारत तैयार की जाएगी। विभाग ने निर्देशालय के उच्च अधिकारियों को आवश्यक उपकरणों की सूची बना भेज दी है।

सड़क दुघटनाओं में घायलों को मिलेगा शीघ्र उपचार नागरिक अस्पताल में ट्रामा सेंटर बनाए जाने से गंभीर अवस्था में आने वाले मरीजों खास कर सड़क दुर्घटना के घायलों को बेहतर इलाज के मामले में राहत मिलेंगी। मरीजों को रेफर नहीं करना पड़ेगा।

क्या कहना है अधिकारी का
नागरिक अस्पताल में ट्रामा केयर सेंटर के साथ स्वास्थ्य केंद्रों में भी ब्लड बैंक बनाए जाएंगे। हम प्रयास करेंगे कि आपात स्थिति में अस्पताल आने वाले मरीजों को कहीं रेफर न करना पड़े। ट्रामा केयर सेंटर के लिए उच्च अधिकारियों से स्टाफ की भी मांग की गई है।

  • डा. एसपी सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी।