January 23, 2025

बी.के.हाई स्कूल में जोर-शोर से मनाया फूड फैस्ट

04 March
Poonam Chauhan/ Alive News
फरीदाबाद :
नंगला रोड़ स्थित बी.के.हाई स्कूल में फूड फैस्ट जोर-शोर से आयोजित किया गया। इसमें कक्षा 5वीं से लेकर 8वीं तक के छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भोजिन्दर कुमार गुप्ता ने शिरकत की।

6

फूड फैस्ट कार्यक्रम में छात्रों की आठ टीमें बनाई गई, और सभी टीमों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक से बढक़र एक स्नैक्स तैयार किए। इस मौके पर स्कूली छात्रों ने इस फेस्ट में देश के अलग-अलग रंग दिखाते हुए देश के कोने -कोने के लजीज पकवान बनाए और जमकर वाहवाही लुटी।

फूड फैस्ट में स्कूली छात्रों ने बर्गर, भेलपुरी, दही-भल्ले, कचौडी, गोलगप्पे और सभी के मनपसंद मन्चूरियन और चाऊमीन का जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर अभिभावकों ने बच्चों द्वारा बनाई गई डिशिज का लजीज स्वाद चखा और छात्रों की इस कोशिश को काफी पसन्द किया।

7

कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल सुरभी सोरायण ने आए हुए सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए तहे दिल से सभी का धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने स्कूल के टीचरों को भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढकर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।