January 23, 2025

सौरव गांगुली की बायोपिक में दादा का रोल प्ले करेंगे आयुष्मान खुराना, पढ़िए

Entertainment/Alive News: ड्रीम गर्ल 2 की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे आयुष्मान खुराना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक में आयुष्मान दादा का रोल प्ले कर सकते हैं साथ ही रणबीर कपूर भी इस फिल्म का लीड रोल प्ले कर सकते हैं
पिंकविला से बातचीत के दौरान भी आयुष्मान ने इस बात की पुष्टि नहीं की। परन्तु उन्होंने इस बात को गलत भी नहीं बताया। उन्होंने कहा- मैं इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहूंगा। हमें ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना चाहिए।

स्क्रिप्ट राइटिंग भी कर ली गई है तैयार

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल के अंत तक बायोपिक की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस साल 26 मई को प्रोड्यूसर लव रंजन और अंकुर गर्ग सौरव गांगुली से मिलने कोलकाता गए थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को लेकर सौरव गांगुली और प्रोड्यूसर्स के बीच डिटेल डिस्कशन हो चुका है। डायरेक्टर ने सौरव गांगुली से उनकी जिंदगी के सबसे दिलचस्प किस्सों पर डिटेल में बात की है।

बायोपिक के लिए जरूरी स्क्रिप्ट राइटिंग भी कर ली गई है। फिल्म के स्क्रीनप्ले में सौरव गांगुली की जिंदगी से जुड़ी कई अनसुनी और दिलचस्प कहानियों को शामिल किया गया है।