Faridabad/Alive News: जिले के 26 निजी अस्पतालों ने अब आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों का इलाज करना शुरू कर दिया है।। भुगतान न किए जाने से निजी अस्पतालों ने तीन दिन पहले कार्ड धारकों का इलाज करना बंद कर दिया था।
मंगलवार रात को ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के प्रांतीय अध्यक्ष डा. अजय महाजन की ओर से इलाज किए जाने संबंधी घोषणा की गई। अधिकारियों की ओर से आइएमए को आश्वस्त किया गया है कि 16 अप्रैल से पहले निजी अस्पतालों की बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। इलाज का जो बिल आएगा उसका साथ-साथ भुगतान किया जाएगा।
सितंबर 2018 में जब आयुष्मान योजना की शुरुआत की गई थी। तभी से योजना के तहत फरीदाबाद जिले में 26 निजी तथा 14 सरकारी अस्पताल सेवाएं दे रहे हैं।