January 23, 2025

कोरोना को रोकने में कारगर है आयुष चिकित्सा पद्धिति, लगा रहा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Faridabad/Alive News : जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए आयुष चिकित्सा पद्धितियां कारगर हैं। प्रदेश में बढ़ते हुए कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते आयुष विभाग ने जिले में विभिन्न राजकीय आयुर्वेदिक औषधालयों के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगा रहा हैं।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि इन शिविरों में आमजन को रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने तरीके व गुडूची घनवटी, अश्वगंधाचूर्ण, अणुतेल तथा अन्य औषधियां रोग के आधार पर आयुष चिकित्सा अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करवाई जारही हैं। माह दिंसबर में विभाग द्वारा 10 शिविरों का आयोजन किया गया। जिस में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। डा. अजीत सिंह, द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के तीसरी लहर की रोकथाम के लिए आयुष चिकित्सा पद्धितियां पूर्ण रूप से कारगर हैं।