November 24, 2024

अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Faridabad/Alive News : सराय ख्वाजा के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जूनियर रेडक्रॉस, कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर बाल श्रम समाप्त कर बचपन बचाने के लिए जागरूक किया।

विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस, गाइड्स तथा सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बच्चों को बाल श्रम से बचाना हैं। बाल श्रम समाप्त करने और उन को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने और ऐसे बच्चों का बचपन बचाने के लिए सार्थक प्रयास करने की जरूरत है।

स्कूल के प्राध्यापक श्रीपाल, राजीव लाल, अध्यापिका माया देवी ने बताया कि महक, निशा, राधा, पूजा, आरती और प्रिया पेटिंग और स्लोगन लिखकर बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए बच्चों को विद्यालय में और शिक्षा ग्रहण करने की जरूरत पर बल दिया।