Faridabad/Alive News : सराय के राजकीय विद्यालय में विधार्थियाें काे फायर सेफ्टी काे लेकर जागरुक करने के लिए कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। इस अवसर पर जे आर सी व एस जे ए बी प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा की आग लग जाने की स्थिति में आग से बचने के लिए जमीन पर नीचे की ओर रहने का अभ्यास करें। सभी दरवाजों को खोलने से पहले उन पर आग की गर्मी फील करना अवश्य सुनिश्चित करें। आग लगने की स्थिति में बाहर जाने का सबसे तेज़ और सुरक्षित मार्ग ही अपनाएं। आग लगने पर आवश्यक हो तो प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करें।
गंभीर रूप से घायल और पीड़ितों को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं। आग से बचने के लिए जलती हुई माचिस की तीली या अधजली बीड़ी सिगरेट को इधर उधर नहीं फेकनी चाहिए। खाना बनाते समय ढीले ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। सार्वजनिक स्थलों, ट्रेनों और बसों में ज्वलनशील पदार्थ न ले जाएं। सूखे और घास वाले क्षेत्रों में धूम्रपान नहीं करें। धैर्य, विवेक, परस्पर सहयोग व प्रबंधन से ही इन आपदाओं से पार पाया जा सकता है।
आपदा प्रबंधन दो प्रकार से किया जाता है आपदा से पूर्व एवं आपदा के पश्चात। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य अजय गर्ग, पूनम, दिनेश और निखिल ने सभी विद्यार्थियों को फायर सेफ्टी से जागरूकता संबंधित टिप्स दिए तथा पोस्टर बनाने पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया।