Faridabad/Alive News: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनएच तीन फरीदाबाद की सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, गाइड्स और जूनियर रेडक्रॉस ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में बाल दिवस एवं विश्व डायबिटीज दिवस पर वर्चुअल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि मधुमेह एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है। वर्तमान में प्रत्येक पांच में से एक व्यक्ति मधुमेह की बीमारी से ग्रसित है।
उन्होंने कहा कि इस बार विश्व डायबिटीज डे की थीम है एसेस टू डायबिटीज केयर अर्थात मधुमेह के निदान और देखभाल तक लोगों की पहुंच। सर फ्रेडरिक बैंटिंग के जन्मदिन के अवसर पर 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है। सर फ्रेडरिक बैंटिंग ने ही 1921 में चार्ल्स बेस्ट के साथ इंसुलिन की खोज की थी।
इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन मिलकर थीम निर्धारित करते हैं। मधुमेह ऐसी बीमारी है जो अधिकांश लोगों को अनुवांशिक होती है। प्राचार्य मनचंदा और कॉर्डिनेटर गणित प्राध्यापिका डॉक्टर जसनीत कौर ने छात्राओंगीता, प्रियांशी और खुशी का बाल दिवस पर डायबिटीज के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूक करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी को सक्रिय जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।