January 23, 2025

ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस कूड़ा प्रबंधन के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान : पुलकित मल्होत्रा

Faridabad/Alive News : उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर कूडा कलैक्शन एवं उसके प्रबंधन का कार्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए नगराधीश एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पुलकित मल्होत्रा ने बताया कि विकास एवं पंचायत विभाग चण्डीगढ के निर्देशानुसार ठोस कचरा प्रबंधन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए ठोस कचरा प्रबंधन पर डाक्युमन्ट्री बनाई जा रही है। जिसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा अधिकृत की गयी एंजेसी द्वारा खण्ड बल्लभगढ की ग्राम पंचायत दयालपुर का चुनाव किया गया है। उन्होंने बताया कि इस डाक्युमन्ट्री का उदेश्य प्लास्टिक कचरा के उचित प्रबंधन एवं निपटान के बारे में लोगो को जागरूक करना है।

उल्लेखनीय है कि इस शैड मे ग्राम पंचायत में डोर टू डोर कूडा उठाने के बाद उसे अलग- अलग किया जाता है, जहाँ से प्लास्टिक विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत ऐजंसी को दिया जाता है जो इसको प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत सडक निर्माण में प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा 8 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से सरकार को जमा कराती है। अभी तक जिले की 44 गावों मे इसकी शुरुआत की जा चुकी